यह हमेशा
ध्यान रखे
1) 🤑🌶🍒 निम्बू-मिर्च खाने के लिये है कही टाँगने
के लिए नहीं है
2) 😱🐈 बिल्लियाँ जंगली या पालतू जानवर है, बिल्ली के रास्ता
काटने से कुछ गलत नहीं होता बल्कि चूहों से होनेवाले नुक्सान को बचाया जा सकता है .
3) 🗣💨 छींकना एक नैसर्गिक क्रिया है , छींकने से
कुछ अनहोनी नहीं होती ना हि किसी काम में बाधा आती है- छींकने से शरीर की सुप्त
पेशियां सक्रीय हो जाती है .
4) 💀🌳 भूत पेड़ों पर नहीं रहते - पेड़ों पर पक्षी रहते
है .
5) 🔬🔭 चमत्कार जैसी कोई चीज नहीं होती - हर घटना के
पिछे वैज्ञानिक कारण होता है .
6) ⛄☃ भोपा, बाबा जैसे लोग झुठे होते है-
जिन्हें शारारिक मेहनत नहीं करनी ये वही लोग है .
7) ⛈🌪👺🔥 जादू टोणा , या किसी ने
कराया ऐसा कुछ नहीं होता, ये दुर्बल लोगोंके मानसिक विकार है
जादू-टोणा करके आपके ग्रहो की दिशा बदलने वाले
बाबा, हवा
और मेघों की दिशा बदलकर बारिश नहीं ला सकते .?⛈☁🌒💫
8 ) 🌏🐠 वास्तुशास्त्र भ्रामक है. सिर्फ दिशाओ का डर दिखाकर
लूट .वास्तविक तो पृथ्वी ही खुद हर क्षण अपनी दिशा बदलती है अगर कुबेर जी उत्तर दिशा में है तो एक ही स्थान
या दिशा में अमीर और गरीब दोनों क्यों पाये जाते है? .
9) 👼🐓🐐🍇🍎 मन्नत,पूजा, बलि, टिप या चढ़ावे
से भगवान प्रसन्न होकर फल देते है, तो क्या भगवान् रिश्वतखोर है?. आध्यात्म मोक्ष
के लिए है, धन कमाने
के लिए नहीं .
10) 👆 ये जो पढ़ रहे हो इसका अनुकरण करे, और अपने मित्रों
को भी send करे .
यह मेसैज भेजने से कोई खुशखबरी नहीं मिलेगी .और
इसको डिलीट करने पर कोई अनहोनी भी नहीं होगी। पर आपके कई मित्र मेहनत और कर्म का
महत्त्व जरूर जान सकेंगे .


0 Comments